Contact Info
दिव्यांगो के उपचार के लिए लगाया गया शिविर
माही की गूंज, च. शे. आजाद नगर
आज दिव्यांग शिविर जनपद पंचायत चन्द्रशेखर आजाद नगर के परिसर में आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के 58 दिव्यांगजन शामिल हुए थे, कार्यक्रम में दिव्यांगो का उपचार डाॅ. संजय सोलंकी, डाॅ एसएस बद्येल जिला पंचायत से सामाजिक न्याय विभाग अल्ताफ खाॅन, संजय चोहान, जनपद पंचायत से खण्ड पंचायत अधिकारी जीएस अचालिया, सामाजिक न्याय शाखा प्रभारी मौतिसिंह झालानी एवं जनपद पंचायत कर्मचारी तथा ग्राम पंचायत प्रधान सचिव रोजगार सहायक उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में दिव्यांगों उपचार किया गया तथा शिविर में कुल पंजीयन 58 हुए जिसमे से 8 आवेदन निरस्त किये गये तथा 10 युडीआईडी कार्ड जारी किए गए एवं 40 दिव्यांगों को प्रमाण जारी किए गए।