Contact Info
बस स्टैंड स्थित किराना दुकान में लगी भीषण आग
![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/60a9f6c671a3a_20210523_115915.jpg)
माही की गूंज, जोबट
शनिवार-रविवार की रात में नगर के छोटा बस स्टैंड स्थित किराना व्यापारी इसाक पिता तैयब अली बोहरा की बंद दुकान में आग लग गई। मोके पर मौजूद आमजन ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी फेल गई थी कि जिसके कारण दुकान में रखा समान जल कर नष्ट हो गया। धीरे-धीरे आग की लपटे लगातार आस-पास की दुकान की ओर बढ़ रही थी तभी नगर परिषद जोबट से फयर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। दुकान के पीछे बना ऑफिस भी पूरी तरह से धुएं में तब्दील हो गया। आमजन एवं नगर परिषद की मदद से किसी प्रकार से आग पर काबू पाया गया।