माही की गूंज, आम्बुआ।
प्रदेश में आगामी समय विधानसभा चुनाव का आ रहा है। जिसके लिए कांग्रेस पार्टी को हर मोर्चे पर मजबूती प्रदान करना है। वह चाहे महिला मोर्चा हो, युवक कांग्रेस हो या अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ हो।
यह बात गुरुवार को आम्बुआ अल्प प्रवास पर आए मध्यप्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव डॉ. रफीक शेख ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कहीं। उन्होंने आगे कहा कि, अल्पसंख्यक के माने कई लोग भ्रान्ति के कारण मुस्लिमों को अल्पसंख्यक बताते हैं। जबकि अल्पसंख्यक में अन्य समुदाय जिनकी संख्या कम है वह आते हैं। इसमें जैन, सिख, बौद्ध आदि अनेक समाज है। इन पिछड़े समाजों को कोई परेशानी न हो उनकी आवाज आगे तक ले जाने हेतु अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस ने बनाया हुआ है। ऐसे सभी समाज एकजुट होकर कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाते हे पार्टी को हर एक मोर्चे पर सशक्त बनाना है।
अलीराजपुर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि तथा जिला महासचिव अल्पसंख्यक विभाग के खुर्शीद अली दिवान ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए तथा जिला अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष हेतु उपस्थित कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की तथा अति शीघ्र जिला अध्यक्ष की नियुक्ति किए जाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन अमान पठान तथा आभार सरपंच रमेश रावत ने माना। इस अवसर पर शकील खान महासचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस धार, अरशद मंसूरी शहर कांग्रेस धार, कस्बा अध्यक्ष हाशिम अली, मुस्लिम जमात सदर चांद मोहम्मद मकरानी, सिराज खान, सारीक खान, साहिल कुरेशी, डॉ. अरशद पठान, शकील कुरेशी, डॉ. फरहान पठान, अमजद खान आदि उपस्थित रहे।