लालबाग के राजा की तरह ही दर्शनों के लिए उमड़े भक्त
माही की गूंज, अलीराजपुर।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा रामदेव मन्दिर प्रांगण में राजाओं का राजा बहारपुरा का राजा गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई। गणेश उत्सव समिति में छोटे-छोटे बालको द्वारा गणेश स्थापना की गई, जिसमें बच्चे डीजे पर सफेद वस्त्र पहनकर भजन पर झूमते हुए ढोल-ढमाके के साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर बस स्टैंड से बाजार के मुख्य मार्ग से होकर रामदेव मन्दिर प्रांगण गणेश उत्सव समिति में गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना व आरती की गई। आरती के पश्चात प्रसादी लड्डू का भोग लगाकर प्रसादी वितरण किया गया। नगर का भ्रमण करते हुए फूलों और फटाके द्वारा भगवान गणेश जी का भव्य उत्साह के साथ स्वागत किया। चल समारोह मे अधिक जनसंख्या सामिल हुई।
सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति को सफल बनाने मे सदस्य के सभी मित्र व हमारे सभी छोटे से लेकर बड़ो तक ने हमे सहयोग किया। जिसमे मंडल के सदस्य कान्हा परमार, दीपक परमार, भव्य परमार, युवराज पटेल, नमन राठौड़, दक्ष राठौड़, कुनाल राठौड़, यस राठौड़, कान्हा राठौड़, गणेश राठौड़, मोक्ष राठौड़, टापू शर्मा, इतानश गोराना, माथव गोराना, आयुष राठौड़, तन्मय राठौड़, साई राठौड़, राधे राठौड़, दक्ष राठौड़, प्रणव राठौड़ आदि सभी ने प्रमुख लोगो ने सहयोग प्रदान किया।