कल की थी आत्महत्या की कोशिश, गम्भीर स्थिति में भर्ती करवाया था हॉस्पिटल में
माही की गूंज, रतलाम
बुधवार को स्टेशन रोड थाना में पदस्थ महिला डेस्क प्रभारी सब इस्पेक्टर कविता सोलंकी द्वारा जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की गई थी, कविता की तबीयत बिगड़ने के बाद उनको रतलाम के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। अभी जानकारी मिल रही है कि, महिला सब इस्पेक्टर दुनिया को अलविदा कह गई हैं। महिला एसआई की मौत से पुलिस विभाग सकते में आ गया है।
आत्महत्या के पीछे विवाह न होने की वजह से डिप्रेशन में होने का कारण सामने आया है। जिला चिकित्सालय में मीडीयाकर्मियों से चर्चा में एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि, मृतक एसआई के मृत्युपूर्व कथन कराए गए है, जिसमें उसने सैल्फास खाने की बात बताई थी। पुलिस को उसके घर से माता-पिता को लिखा एक पत्र भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि, इतनी उम्र हो जाने के बावजूद भी उसकी शादी नहीं हो पा रही है और इससे वहज से वह जीवन से पूरी तरह निराश हो चुकी है। इसी वजह से वह अपने जीवन का अंत कर रही है।