माही की गूंज, अलीराजपुर।
जयस आदिवासी युवा शक्ति (जयस) पुरखा सांस्कृतिक- सामाजिक परिवार के द्वारा लोकतांत्रिक फैसले के तहत अरविंद कनेश की वैचारिक सोच एवं क्षमताओं को देखते हुए जयस संस्थापक विक्रम अछालिया की उपस्थिति में जयस राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा, राष्ट्रीय नारीशक्ति प्रभारी सीमा वास्केल एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल कटारा ने अलीराजपुर जयस जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। अरविंद कनेश लंबे समय से जिला उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए सक्रियता से अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन करते हुए सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं।