![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/65a12e953040b_IMG-20240112-WA0023.jpg)
अधिकारी मौन- बोले कौन, सिर्फ़ उगाही पर रहता है कर्मचारियों का ध्यान, कार्यवाही के नाम पर करते हैं लीपापोती...
माही की गूंज, अलीराजपुर।
अलीराजपुर जिला मुख्यालय के व्यस्ततम खंडवा बड़ौदा अंतरराज्यीय राजमार्ग कुक्षी रोड पर अवैध शराब के होटल-ढाबों की भरमार हो चुकी है। हाईवे होने से इस मार्ग पर दुर्घटनाएं भी अधिक होती है, वही रात भर अवैध रूप से इस रोड पर शराब परोसी जाती है, जिसके चलते नशे में लोग दुर्घटना का शिकार तो होते ही है वहीं कुछ असामाजिक तत्व आने-जाने वाले वहां के साथ पत्थरबाजी जैसी घटना को भी अंजाम देते हैं। जिस जिम्मेदार आबकारी विभाग पर अवैध शराब बिक्री की रोकथाम का जिम्मा है वह आबकारी विभाग और उसके अधिकारी-कर्मचारी कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करते दिखाई देते हैं। वहीं विभाग के छोटे कर्मचारी अवैध उगाही करने से भी बाज नहीं आते हैं। विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को सिर्फ इन अवैध होटल-ढाबों से महीने की बंदी से मतलब होता है उनकी मंशा कभी नहीं होती है कि इन पर रोक लगाई जाए।
रातभर बिकती हैं अवैध रूप से शराब, कोई रोकने वाला नहीं
इस मार्ग पर रात भर होटल-ढाबों में शराब परोसी जाती है। यही से शराब पीकर असामाजिक तत्व नगर में वाहन चोरी, राहगीरों के साथ लूटपाट, पत्थरबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। वही आंकड़ों पर नज़र दौड़ाए तो बड़ी संख्या में इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती है, जिसमें न जाने कितने लोग काल के गाल में समा चुके हैं।
आबकारी विभाग करें कार्यवाही, लोगों की मांग
आबकारी विभाग को चाहिए कि, इन पर प्रभावी रूप से कार्रवाई करते हुए नकेल कस कर लगाम लगाई जाए, जिससे भविष्य में दुर्घटना, पत्थरबाजी, चोरी आदि घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। आबकारी विभाग के जिला अधिकारी अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रयोग कर अपने अधीनस्थ कर्मचारी को शक्ति से कार्यवाही करने के लिए अगर प्रेरित करें तो संभवत: अवैध शराब विक्रय पर एक हद तक रोक लगाई जा सकेगी।