माही की गूंज, बड़वानी
भाजपा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने सदन में अपने प्रथम प्रश्न के दौरान मध्यप्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा का उच्चारण करते हुए, देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का देश के 12 करोड़ आदिवासी भाइयों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना एक अभिनव पहल है जिसके माध्यम से गरीबो को अपना आशियाना बनाने का सपना साकार हो रहा है। किंतु आज संसाधनों की मूल्य वृद्धि होने के कारण पहाड़ी इलाकों में सामान ले जाने में खर्च अधिक होता है। जिससे हितग्राहियों को मिलने वाली राशि से घर बनाने में आर्थिक समस्या होती है, इसलिए आवास योजना की राशि मे वृद्धि की जाये जिससे आसानी से उनका आवास बन पाए।
डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी के सवाल के जवाब में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उनके उक्त सवाल की सराहना करते हुए मध्यप्रदेश सरकार को बधाई देते हुए आश्वश्त किया कि, कैबिनेट में प्रपोजल आने पर आवास योजना की राशि बढ़ाने को लेकर विचार किया जाएगा।