
माही की गूंज, अमझेरा।
इन्दौर-अहमदाबाद फोरलेन पर पंजाबी ढाबे के पास भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवको की मौत हो गई। घटना के मामले में थाना प्रभारी अमझेरा सीबी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्राम मिण्डा के रहने वाले सुभाष पुत्र वजेसिंह गंगाजलिया राजपुत 25 वर्ष व औंकारसिंह पुत्र शंकरसिंह सुनेर राजपुत 35 वर्ष अपनी बाईक वाहन क्रं. एमपी 11 बी 2902 से पेट्रोल पंप से डीजल लेकर वापसी में ग्राम मिण्डा जा रहे थे कि तभी तेज गति से आ रहे फोरव्हिलर स्कार्पियों वाहन क्रं जीजे 20 एक्यू 2279 ने बाईक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाईक पर बैठे दोनो सवार गंभीर रूप से बुरी तरह घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिए 108 वाहन की सहायता से धार के भोज चिकित्सालय भेजा गया लेकिन उनकी मौत हो गई।