माही की गूंज, रतलाम।
जिले के पिपलोदा तहसील अंतर्गत ग्राम सोहनगढ़ में संस्कृत विद्यालय का भूमि पूजन व शिलान्यास महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के चेयरमैन राज्य मंत्री भरत दास बैरागी ने भूमि पूजन कर मध्य्प्रदेश के दूसरे विद्यालय की जिले को सौगात दी।
वैरागी द्वारा बताया गया कि, संस्कृत विद्यालय मैं 500 बेड का छात्रावास और छात्रों के लिए इसी वर्ष पढ़ाई शुरू करने की बात की गई है। वर्तमान मे जब तक भवन बन नहीं जाता तब तक वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। मध्य प्रदेश का दूसरा संस्कृत विद्यालय रतलाम जिले में खुलने जा रहा है। इस विद्यालय के पश्चात 52 जिलों में संस्कृत विद्यालय की सौगात अगले सत्र में दी जाने की बात कही है। वहीं राज्य मंत्री भरत बैरागी के जन्मदिवस पर जिले के सोहनगढ़ को बड़ी सौगात मिली है।
बैरागी ने बताया कि, समाज को हम नई दिशा देंगे और आने वाले 10 वर्ष में ऐसे विद्यालयों की डिमांड बढ़ेगी। लोग कहेंगे कि हमारे बच्चे ऐसे ही स्कूल में पढ़ेगे। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान दिशा में आगे बढ़ चुका है। हमने एलकेजी, यूकेजी के 52 जिलों में जितने उत्कृष्ट स्कूल हैं वहां पर कक्षाएं आरंभ कर दी हैं। छोटे बच्चे जैसे आंगनवाड़ी में जाते हैं संस्कृत माध्यम से पढ़ाना प्रारंभ कर दिया है। आने वाले 10 वर्ष संस्कृत के है जो अंग्रेज हमारे यहां संस्कृत को खत्म करके गए हैं उनके बच्चे अब संस्कृत पढ़ रहे हैं। हम अपने बच्चों को कान्वेट में पढ़ा रहे हैं, हम अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ा रहे हैं तो क्या सीखेगा या कोई राम बनेगा या वह कोई कृष्ण बनेगा। वह विदेशी बनेगा विदेशों में क्या है, भोग नीति संस्कृति। अंग्रेजों ने कहा था यहां कुछ नहीं जो, यह अनपढ़ गवार कालबेलिया का देश है भारत, आप सभी को बताना चाहूंगा कि हमें अपने बच्चों को गंगाजल और चरणामृत का महत्व समझाना पड़ेगा। नहीं तो कल बियर बाग में बॉटल लेकर आपके सामने बेटा हो तो दोष मत देना की आपने गंगाजल और चरणामृत का महत्व नहीं बताया। आज हमको गीता रामायण का महत्व समझाना पड़ेगा। तब जाकर अपने बच्चों में दृष्टि आएगी और दृष्टि तो अपने घर से आएगी।
इस मौके पर अलग-अलग संस्थाओ द्वारा बैरागी को जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी गई। जिला शिक्षाधिकारी कै.सी.शर्मा, विनोद कुमार शर्मा विकास खण्ड अधिकारी पिपलोदा, स्कुल शिक्षक के साथ ही पिपलोद शिक्षा समिति अध्यक्ष सुरेश जाट व गणमान्य नागरिक केके सिह कालूखेड़ा, कानसिंह चौहान पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रतलाम, भेरूलाल पाटीदार, विवेक पोरवाल, चंद्रप्रकाश ओस्तवाल, निर्मला डाला, अनिल दसेड़ा, संतोष मेड़तवाल, सोहनगढ़ सरपंच रतनलाल राठौड़, बरगढ़ सरपंच प्रतिनिधि ईश्वरलाल पाटीदार, हरियाखेड़ा सरपंच जितेंद्र पाटीदार, यश जेन, युवामोर्चा सुखेड़ा मण्डल अध्यक्ष रितिक जोशी, हरिराम शाह, जन अभियान परिषद रत्नेश विजयवर्गीय, युवराज सिंह, सहित ग्रामीण जन व विधानसभा से प्रतिष्टित गणमान्य नागरिक मोजुद रहे।