Contact Info 
        
		
        
						 सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस पहुंची चोरो तक  
                        
                        
                        
						
						 
                                   									  
									
									 									
                                
							
										
                            							
								
							
							
							
							
						
						
						
                             
									
									 									
                                पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलुस
माही की गूंज, रतलाम
      जिले में चोरी की वारदाते थमने का नाम ही नही ले रही है। चोर लगातार चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है। शनिवार-रविवार रात भी अज्ञात बदमाशो ने ताला तोड़कर दुकान में रखी हजारो के रूपये की लहसुन चुरा ले गए थे। वही चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पिपलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखेड़ा निवासी अतुल पिता गोपाल सोलंकी की दुकान में अज्ञात बदमशा ने ताला तोड़कर उसमे रखी लगभग 1 लाख 75 हजार कीमत की लहसुन के 35 बोरे चुरा ले गया। घटना की जानकारी मिलने पर दुकान मालिक दुकान पर पहुंचे और पुलिस को चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से सभी आरोपियों को राजस्थान के दलोट से पकड़ा ओर साथ में एक पिकप वाहन को भी जप्त किया गया। आरोपियों का पुलिस द्वारा बाजार में जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया गया।
	
							 
  
  
  
									
.jpeg) 
                                             
                                             
                                                                                         
                                                                                         
                                                                                         
                                                                                         
                                                                                         
                                                                          
                                         
                                                                          
                                         
                                                                                         
                                                                                         
                                                                                         
                                                                                         
                                                                                         
                                                                                         
                                                                                         
                                                                                        