
माही की गूंज, च.शे. आजाद नगर
कलावती भूरिया ने जनपद पंचायत जोबट में समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिव व रोजगार सहायको की बैठक लेकर ग्राम स्तर पर चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली, ग्राम पंचायतों में 14 एवं 15 वे वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि एवं व्यय की समीक्षा करते हुए ग्रामीणों की सुविधा हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध करने वाले कार्यो को शुरू करने के निर्देश देते हुए साथ ही पंचायती कार्यो की समीक्षा की। वही जनपद सीईओ जैन ने जनपद स्तर पर चल रहे विकास कार्यों व आगामी रणनीति की जानकारी दी। इस बैठक में जोबट विधायक प्रतिनिधि मोनू भैया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वेरसिंह पटेल एवं ग्राम पंचायतो के सरपंच-सचिव सहित जनपद पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे।