![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5f68b0bec2b41_IMG-20200921-WA0023_resize_64.jpg)
उषा ठाकुर का किया पुतला दहन
माही की गूंज,च.शे.आजाद नगर
आज बेरोजगार युवा मंच के आहवान पर रोजगार देने हेतु विभिन्न विभाग मे खाली पड़े पदो पर भर्ती की मांग को लेकर अनुविभागिय कार्यालय मे रिडर को ज्ञापन दिया, इसके बाद थाना प्रभारी कैलाश बारिया को मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मन्त्री उषा ठाकुर के द्वारा पिछले दिनों दिए बयान "जयस सगंठन देशद्रोही है, के उपर पुरा समाज आक्रोशित होकर मन्त्री महोदया उषा ठाकुर पर अनुसुचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत कार्यवाही की मांग की है, साथ ही उषा ठाकुर का पुतला फुक कर विरोध दर्ज किया। जिसमे रविन्द्र वाखला, अजय बामनिया, सुरेश, दलसिह, भारत हिहोर, झेतरा भाई, दिनेश नलवाया, मनोज डामोर, सहित आदिवासी समाज जन उपस्थित रहे।