Contact Info
एएसआई पति की लाश के शव वाहन के आगे बेठी पत्नी
ताल के मुक्तिधाम में किया अंतिम संस्कार
माही की गूंज, रतलाम/जावरा
रतलाम जिले के बरखेड़ा थाना एएसआई गोवर्धन सोलंकी की शुक्रवार शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम ताल स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। जब शव को ले जाने लगे तो एएसआई की पत्नी ने दो घण्टे तक ड्रामा किया।
दरअसल, मृतक एएसआई गोवर्धन सोलंकी ने दो शादी की थी पहली पत्नी से उनके तलाक की प्रोसेस चल रही थी, मामला कोर्ट में है। इस दौरान उनकी पहली पत्नी निर्मला शव लेने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई। मामला न्यायालय में चलने के कारण पुलिस ने शव देने से मना कर दिया था। इसके बाद निर्मला बवाल करते हुए, शव वाहन के आगे बैठ गई। शव, एएसआई के भाई को दिए जाने का विरोध किया। काफी देर तक पुलिस ने समझाइश दी, लेकिन पहली पत्नी निर्मला काफी देर तक शव अपने साथ ले जाने के लिए हंगामा करती रही।
मृतक के भाई ने शव पहली पत्नी निर्मला को देने का विरोध जताया कहा कि, पहली पत्नी के साथ कई वर्ष से मृतक भाई एएसआई गोवर्धन का विवाद चल रहा था, वह उनके साथ रहता भी नहीं था भाई दूसरी पत्नी के साथ रहता था। इसलिए शव पहली पत्नी को न दिया जाए। शव को उज्जैन में अपने पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार करेंगे।
बरखेड़ा खाना प्रभारी महेंद्र चौहान का पुरे मामले मे कहा कि, मृतक एएसआई गोवर्धन सोलंकी थाना बरखेड़ा में पदस्थ थे सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हुई। उनके शव और फिर अंतिम संस्कार को उनकी दोनों पत्नियां लड़ने लगीं थीं। पहली पत्नी का लंबे समय से न्यायालय में तलाक को लेकर प्रकरण चल रहा है, इसलिए हमने शव को मृतक के भाई के सुपुर्द करके अंतिम संस्कार करवाया।