माही की गूंज, अलीराजपुर
जिला आयुष अधिकारी डॉ. नयनसिंह वास्कले के मार्गर्दान में आयुष विभाग के मैदानी अमले द्वारा मलेरिया ऑफ 200 दवाई का वितरण किया जा रहा है। साथ ही दवाई वितरण के साथ-साथ उक्त दवाई के डोज का महत्व की जानकारी भी दी जा रही है। मलेरिया से बचाव संबंधित आवयक उपाय अपनाने के संबंध में मैदानी अमला आमजन को जानकारी दे रहा है।