Contact Info
आसा संस्था ने जिला चिकित्सालय को प्रदान की 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन
माही की गूंज, अलीराजपुर
आसा संस्था के प्रतिनिधि विकास पाण्डेय व निधि जोशी के द्वारा जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ, गुप्ता व जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जैन की उपस्थिति में 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन प्रदान की गई। जिस पर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन व जिला पंचायत सीईओ के द्वारा संस्था के इस नेक कार्य हेतु आभार माना। बता दे कि, उक्त संस्था का कार्यालय जोबट में स्थित है तथा यही से संस्था के सारे सेवा कार्य संचालित होते है।