Thursday, 20 ,March 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

भगोरिया मेले की धूम, आदिवासी समाज ने पारंपरिक नृत्य कर बढ़ाई शोभा | राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर हुई परिचर्चा | ग्राम पंचायत में पानी की समस्या को लेकर जनपद उपाध्यक्ष व ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | मामला फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र का...! शिकायकर्ता लीलाबाई व ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध मामला दर्ज | कक्षा 8वीं का विदाई समारोह संपन्न | लोकायुक्त ने थांदला बीआरसी को रिश्वत लेते पकड़ा | करवड़ बस स्टैंड पर स्कूल बच्चों का हुआ एक्सीडेंट | मानवता शर्मसार: खेत में मिला बिना नाल कटा रोता हुआ नवजात शिशु ... | 8लेन पर एक नींद की झपकी बनी मौत का कारण! | नगर की वोटर लिस्ट में कैसे आया फर्जी मतदाता...? | महिला की मिली लाश: हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी | सोमाजी प्रजापत जाजपर का निधन | श्रीराम जन्मभूमि पर श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की मनाई पहली वर्षगांठ | सम्पूर्ण बाईबल पाठ का आयोजन सम्पन्न | भगवान श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की मनाई वर्षगांठ | दूसरी बार दुकानों की नीलामी निरस्तः आखिर ग्राम पंचायत करें तो क्या करें...? | बदलेगा राज... या कायम रहेगा रिवाज... फैसला 8 फरवरी को | क्या हम बांग्लादेश से ऊपर उठकर एक ही धर्म के व्यक्तियों को जातिवाद के आधार पर अल्पसंख्यक बनाना चाहते हैं...? | सुरेशचंद्र पुरणमल जैन, जिनेन्द्र बाफना सुप्रीम कोर्ट के आदेश से भी बड़े, जिला परिवहन अधिकारी और रेलवे सब इनके सामने नतमस्तक | अजब एमपी के गजब मंत्री... लाचार मंत्री... |

बेरोजगारों के द्वारा रोजगार की मांग पर एफआईआर हुई थी दर्ज
26, Jun 2021 3 years ago

image

विरोध में अलीराजपुर थाने पर दिया ज्ञापन
माही की गूंज, अलीराजपुर
      बड़वानी एसडीएम एवं थाना प्रभारी को सामाजिक कार्यकर्ता सुमेरसिंह बड़ोले एवं अन्य द्वारा बेरोजगारो के लिए रोजगार की मांग को लेकर दिए गए ज्ञापन के खिलाफ बड़वानी पुलिस द्वारा गैर कानूनी कार्रवाई कर बेरोजगार युवाओं पर एफआईआर दर्ज की गई। जिसके विरोध में एफआईआर निरस्त करने हेतु स्थानीय पुलिस थाना अलीराजपुर में बेरोजगार युवाओं के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है।
      ज्ञापन मे बताया कि, 23 जून को प्रदेश भर के बेरोजगार युवाओं द्वारा बेरोजगारी से त्रस्त होकर बेरोजगारी के खिलाफ, प्रदेश सरकार से रोजगार की मांग करते हुए प्रदेश स्तर पर ज्ञापन दिए गए व ट्विटर पर रोजगार के मुद्दे पर ट्रेंड चलाया गया था।
             युवा अरविंद कनेश ने बताया, बड़वानी में भी सामाजिक कार्यकर्ता सुमेरसिंह बड़ोले व अन्य बेरोजगार साथीयों द्वारा ज्ञापन कार्यक्रम की पूर्व सूचना अनुसार एसडीएम बड़वानी एवं पुलिस थाना प्रभारी को वाहन सुविधा उपलब्ध न होने के कारण पैदल चलकर बेरोजगारी के खिलाफ रोजगार की मांग करते हुए ज्ञापन दिया गया। किन्त बड़वानी पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना के नियमो का हवाला देकर, किसी के साथ पक्षपात न करने की अपनी संवैधानिक शपथ को भूलकर बेरोजगारों के प्रति संवेदनहीन होते हुए गैर कानूनी तरीके से सुमेरसिंह बड़ोले व अन्य साथीयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस के मुताबिक बेरोजगारों का सरकार से रोजगार की मांग करना गुनाह हो गया? जो कि बेरोजगारो का हक एवं संवैधानिक अधिकार है, झूठी एफआईआर को तत्काल निरस्त करने की मांग युवाओं द्वारा की गई है। 
         बेरोजगार युवा सालम सोलंकी ने बताया, सरकार और उनके गुलाम अंधभक्त को बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवाओं की आवाज हजम नही हो रही है। उनकी आवाज और मांगो को पुलिस की तानाशाही के माध्यम से प्रशासन पर दबाव बनाकर दबाना चाहती है। जबकि तथाकथित बड़ी राजनीतिक पार्टियों द्वारा भी सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान बड़ी सभाएं, रैली एवं धरना कार्यक्रम आयोजित किये गए, वर्तमान में भी नेताओ द्वारा गाईडलाइन के पालन किए बिना हजारों की भीड़ जुटाई जा रही है। लैकिन पुलिस उनके खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नही करती हैं। जबकि गरीब, बेरोजगार, बेबस युवाओं के खिलाफ दमनकारी रवैया अपना रही है, इससे बड़वानी पुलिस प्रशासन का असली चेहरा उजागार हो रहा है। 
        शासन-प्रशासन द्वारा अपनी नाकामियों छुपाने के लिए किए इस पक्षपात पूर्ण कृत्य के कारण प्रदेश भर के बेरोजगार युवाओ में आक्रोश व्याप्त है, अलीराजपुर जिले का आदिवासी समाज भी आक्रोशित है। प्रदेश भर में बड़वानी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता सुमेरसिंह बड़ोले व अन्य बेरोजगार साथियों के खिलाफ की गई झूठी, निराधार, अमानवीय, पक्षपातपूर्ण एफआईआर तत्काल निरस्त की जाए अन्यथा प्रदेश भर में बेरोजगारों द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा, जिसका आदिवासी छात्र संगठन, जयस व आदिवासी समाज अलीराजपुर सम्पूर्ण समर्थन करेगा व इससे किसी भी तरह की अव्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है तो प्रदेश सरकार की पूरी तरह से जिम्मेदारी होगी। इस अवसर पर सालम सोलंकी, राजेंद्र सोलंकी, देवेंद्र रावत, सरदार, रितेश, भुरू, आशु, अरविंद कनेश आदि उपस्थित रहे।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |