Contact Info
कोरोना प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने कोविड आइसोलान सेन्टर का किया दौरा
दान में आए शव वाहन की नपा को सौंपी चाबी
माही की गूंज, अलीराजपुर
औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन एवं प्रभारी मंत्री (कोरोना अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण) राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने जिला चिकित्सालय अलीराजपुर स्थित कोविड-19 आइसोलेन सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने उक्त सेन्टर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिाशा निर्देश दिए। उन्होंने उक्त सेन्टर पर स्वास्थ्य संबंधित, आक्सीजन की उपलब्धता सहित सहित भोजन आदि की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।
पूर्व जनपद अध्यक्ष ने दान दिया शव वाहन
राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के हाथों नगर पालिका अलीराजपुर को शव वाहन की चॉबी सौपी। उक्त शव वाहन पूर्व जनपद अध्यक्ष कट्ठीवाडा एवं समाजसेवी भदूभाई पचाया ने दान स्वरूप नगर पालिका को प्रदान किया गया। उक्त शव वाहन की चाबी नपा सीएमओ को प्रदान की गई। इस अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक अलीराजपुर क्षेत्र मुकेश पटेल, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी, नगर पालिका परिषद अलीराजपुर अध्यक्ष रितेश डावर, नगर पालिका उपाध्यक्ष मकू परवाल, पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल, किशोर शाह, कांग्रेस कार्यवाह जिलाध्यक्ष ओम राठौर, नपा सीएमओ सेनानी सहित अन्य गणमान्यजन, अधिकारीगण उपस्थित थे।