माही की गूंज, चं.शे. आजादनगर
एक शाम बाबा खाटूश्याम के नाम भजन संध्या 28 जनवरी शाम सवा 7 बजे से स्थान सोनी मोहल्ला चौक चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाभरा) में आयोजन होगा। आयोजन में भजन की प्रस्तुति गायिका सोनल शर्मा राणापुर, संजय सोनी, शिवम गुप्ता, अल्पेशजी सोनी, दीपेश शाह के साथ वेदाशी म्यूजिकल ग्रुप सरदारपुर के द्वारा स्तुति दी जाएगी। भजन प्रस्तुति के बाद बाबा खाटूश्याम की आरती कर महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।