माही की गूंज, अमझेरा।
इस वर्ष अधिकमास होने से दो श्रावण मास हो रहे है इसलिए इस पुनित पावन पुरूषोत्तम मास मे शिवमहापुराण कथा सत्संग का आयोजन अमझेरा में किया जा रहा है। जिसके तहत आयोजन समिति की बैठक शुक्रवार को कुषवाह समाज की धर्मषाला में संपन्न हुई। जिसमें कथा की कार्ययोजना एवं रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें बताया गया कि कथा का आयोजन 26 जुलाई से लेकर 01 अगस्त तक रहेगा। जिसका वाचन वासुदेवजी शर्मा निवासी ग्राम बसेरा राजस्थान वालों के मुखारविंद से किया जाएगा। कथा के प्रारंभ में श्रीराम मंदिर बस स्टेण्ड से भव्य कलष पौथी यात्रा भी निकाली जाएगी। इस अवसर पर समिति के चंद्रप्रकाष कुषवाह, कालुराम कुषवाह, सूर्यप्रकाष शास्त्री, प्रषांत खंडेलवाल, गोपाल पारिक, भगवानदास खंडेलवाल, रवि पाठक, नारायण पाटीदार, गोपाल सोनी, मनीष पारीक, मुरली कुषवाह, अजय शर्मा, विक्रमसिंह राठौर, प्रकाष कुषवाह, ष्याम कुषवाह, प्रदीप कुषवाह, लोकेष कुषवाह, अरवींद परमार आदि कार्यकर्तागण मौजुद रहे।