माही की गूंज, आम्बुआ।
स्थानीय बस स्टैंड के समीप चौहान परिवार द्वारा श्राद्ध पक्ष में अपने पितरों के उद्धार हेतु एक सप्ताह तक भागवत ज्ञान गंगा पं. शिव गुरु जी शर्मा उन्हेल (उज्जैन) के मुखारबिंद से अनवरत बहेगी।
हमारे आम्बुआ संवाददाता को आम्बुआ निवासी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, श्राद्धपक्ष में उनके माता-पिता की स्मृति में उनके उद्धार हेतु साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन 18 सितंबर से 24 सितंबर तक किया जा रहा है। भागवत ज्ञान गंगा का अमृत पान कराने हेतु उज्जैन जिले से उन्हेल कस्बे से पं. शिव गुरु जी शर्मा पधार रहे हैं। जो प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक संगीतमय भागवत कथा श्रवण कराएंगे। इस भागवत ज्ञान गंगा में सम्मिलित होने हेतु भागवत प्रेमी जनमानस को निमंत्रण दिया गया है। कथा स्थल सांवरिया सदन बस स्टैंड के समीप रखा गया है।