माही की गूंज, जोबट।
मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले विधानसभा का मानसून सत्र काफी अहम होने वाला है। इस सत्र में कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए हर मुद्दे को सामने लाएगी। वहीं अब मध्यप्रदेश एनएसयूआई ने भी 11 जुलाई को होने वाली विधानसभा मानसून सत्र का घेराव करने का आव्हान किया है। वहीं 11जुलाई को विधानसभा घेराव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष करन तामसेतवर और इंदौर संभाग के अध्यक्ष आकाश यादव आज एक दिवसीय दौरे को लेकर जोबट पहुंचे। जहां जोबट कांग्रेस कार्यालय पर जिला महासचिव सुरपाल सिंह अजनार के नेतृत्व में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष दीपक चौहान और सभी छात्राओं द्वारा सभा का आयोजन किया गया। जिसमें एनएसयूआई जिला अध्यक्ष दीपक चौहान के द्वारा युवाओं, छात्रों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए कहा कि, आने वाली 11 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी की छात्र विरोधी नीतियां, शिक्षा नीति, बेरोजगार और परीक्षा में भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं से नेतृत्व में विधानसभा घेराव करेंगे।
एमपी चुनाव से पहले सरकार को सदन में घेरेगा विपक्ष
बता दें कि, 10 जुलाई को शुरू होने वाला विधानसभा का मानसून सत्र काफी अहम है। यह मानसून सत्र 15वीं विधानसभा का आखिरी सत्र होगा। विधानसभा सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके साथ ही कई मुद्दों को सदन में रखे जाने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं अब 11 जुलाई को होने वाले घेराव को लेकर जोबट कांग्रेस कार्यालय में बैठक को लेकर रणनीति तैयार की है। इसी के साथ मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष दीपक चौहान के साथ भारत बामनिया, सुरेश बामनिया, परदीप चौहान, विकास चौहान, निलेश बामनिया, सोहन चौहान, चेतन चौहान, लाखन, निलेश, सोहन चौहान मौजूद रहें।