माही की गूंज, रतलाम
रतलाम जिले के आलोट नगर के स्वास्थ सेवाओ में अच्छा कार्य करने वाले सभी स्वास्थ कर्मचारियों ओर डॉक्टर, सिस्टर का सम्मान समारोह शुक्रवार को सेल्यूट तिरंगा परिवार आलोट द्वारा किया गया, इस दौरान मुख्य अतिथि बीएमओ डॉक्टर अब्दुल कादिर, सेल्यूट परिवार के प्रदेश अध्यक्ष राकेश चौहान, प्रदेश सचिव अशोक पांचाल, शिक्षक गोपाल शर्मा, स्वास्थ जानकर कार्तिक शर्मा के आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुरुवात में सेल्यूट तिरंगा के उद्देश्य के बारे में सदस्य संस्था अध्यक्ष राकेश चौहान ने प्रकाश डाला, कार्यक्रम में स्वास्थ विभाग के लेखापाल प्रशांत जोशी, स्वास्थ जानकर कार्तिक शर्मा, शिक्षक गोपाल शर्मा डॉक्टर अब्दुल कादिर सहित कई स्वास्थकर्मीयो का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पटवारी रघुनंदन निगम की ओर से अस्पताल में मरीजों के लिए 25 कम्बल संस्था को भेट किए, वही संस्था के मनीष पांचाल की बिटिया खुशी पांचाल के जन्म दिन के अवसर पर अस्पताल के लिए 10 कम्बल सेल्यूट परिवार को भेट किए। वही कोरोना महामारी में अपनी सेवाएं प्रदान की ओर कोरोना फाइटर्स का सम्मान साल श्रीफल एव प्रमाण-पत्र भेट कर किया गया। कार्यक्रम में विशेष नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का शुभारंभ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अब्दुल कादिर के द्वारा किया गया, इस अवसर पर शासकीय चिकित्सालय में बच्चों के लिए नीमो लाइजर पांच मशीन सेल्यूट परिवार के सदस्यों के द्वारा भेंट की गई, मशीन देने वाले दानदाताओं में खुशाल राव जाधव, वर्दीचंद पाटीदार, श्रीमती रामा सोनी, गौरव सेठिया, सजय सिंदूरिया एवं दो ऑक्सीजन सिलेंडर डिवाइस संस्था को भेंट की गई। इसी तरह समाजसेवी दीपक झंडी ने संस्था को 50 शाल भेंट की। सैल्यूट तिरंगा संस्था के द्वारा विगत दिनों डॉक्टर लाव अभियान की शुरुआत की थी जिसके बाद इस महा अभियान में जनता और सैल्यूट तिरंगा के सदस्यों ने दिन-रात मेहनत की जिसकी बदौलत शासकीय चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार हुआ और यहां पर जाे कमी थी सभी को भी लगभग-लगभग पूरा किया गया, जिससे वर्तमान में शासकीय चिकित्सालय में काफी व्यवस्था में सुधार हुआ और डॉक्टरों की समस्याओं का भी निदान हुआ। कार्यक्रम में संस्था के श्रीमती रमा जोशी, वरुणा पांचाल, श्रीमती ऋतु वरोला, धापू राठौड़, दीपा निगम, वैशाली मोदी, टीना पोरवाल, श्रीमती अंजू राका, श्रीमती अन्नपूर्णा काला सहित लोकेश शर्मा, दीपक झंडी, राजेश अग्निहोत्री, आनंद चावला, किशन लाल जटिया, रंजन पुरोहित सहित संस्था के समस्त कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे, कार्यक्रम के पश्चात बच्चों के आईसीयू वार्ड का शुभारंभ किया गया।