माही की गूंज, अमझेरा।
शुक्रवार को अमझेरा भगोरिया मेले में पारंपरिक वेषभुषा पहन कर साज-बाज के बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामिण क्षेत्र से आदिवासी थाना पीछे स्थित खेल मैदान पहुंचे जहाॅ मांदल की थाप और बांसुरी की तान पर जमकर नाचे। यहाॅ विभिन्न ग्रामो से 96 मांदल ढोल की टीम पहुंची साथ ही यहाॅ लगे मेले में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा तथा खाने-पीने व खेल-खिलौने के साथ ही अन्य दुकानों पर लोगो भारी भीड़ देखी गई वहीं झुले चकरी, मिकी माउस व जम्पिंक जंप पर बच्चों ने आनंद उठाया। इस मौके पर भाजपा की लोकसभा प्रत्याषी सावित्री ठाकुर भी यहाॅ पहुंची नृतक दलो का उत्साहवर्धन किया। वहीं ग्राम पंचायत अमझेरा एवं जनजाति विकास मंच के द्वारा भी मांदल टीमों का पुष्पमाला, दुपट्टा पहना कर एवं श्रीफल व पारितोषिक देकर स्वागत सम्मान किया गया। इसी के साथ सरदारपुर के सहायक रिटर्निग ऑफिसर व एसडीएम सरदारपुर श्रीमती मेघा पवार के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत भगोरिया पर्व के माध्यम से आज अमझेरा में सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वीप सहायक नोडल अधिकारी द्वारा भगोरिया पर्व में जाकर सभी मतदाताओं को जागरूक किया तथा मतदाताओं को शपथ दिलाकर शतप्रतिषत मतदान करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर तहसीलदार मुकेश बामनिया, नायब तहसीलदार पंकज यादव अमझेरा एवं सहायक नोडल अधिकारी अश्विनी दीक्षित आदि अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।