माही की गूंज, अलीराजपुर
सर्दी की ठिठुरन बढ़ने के साथ ही नगर पालिका परिषद ने भी राहगीरों के लिए ठंड से बचाव के प्रयास शुरू कर दिए हैं, इन्हीं प्रयासों के तहत नगर में कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इस क्रम में नगरवासियों, राहगीरों, नगर में आने वाले बाहरी क्षेत्रों के निवासियों व यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए नगरपालिका ने प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है।
स्वच्छता निरीक्षक शकील एहमद मंसुरी ने बताया कि, नपा की ओर से दाहोद नाका, नीम चौक, बस स्टैंड सहित अन्य चौराहों पर लकड़िया पर डालकर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई। रात करीब साढ़े आठ बजे से ही नागरिकों ने अलाव जलाकर तापना शुरू कर दिया था, यह सिलसिला रात करीब 11 बजे तक चलता रहा।