Contact Info
श्री व्यास की पुण्यस्मृति में परिजनों ने करवाया जरुरतमंदो को भोजन
माही की गूंज, बड़वानी
विगत दिनों अंजड़ निवासी तपन व्यास का सड़क दुर्घटना में 1 अप्रैल को निधन हो गया था। तपन की आत्मा की शांति के लिए परिजनों ने लायंस क्लब बड़वानी सिटी व नगरपालिका बड़वानी द्वारा संचालित दिनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र बड़वानी के माध्यम से खीर-पुड़ी सब्जी, भजिए बनवाकर जरुरतमंदो के साथ अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों, बुजुर्गों, असहाय एवं बेसहारा लोगो को वितरित किया।
अंजड़ से आए परिजन रुपाली व्यास, रश्मि व्यास, जतिन व्यास व रेखा राठौड़ ने बताया कि, उनके छोटे भाई तपन व्यास की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने अन्य कोई कार्य न करते हुए अपने भाई की आत्मा की शांति के लिए परिवार के साथ लायंस क्लब द्वारा संचालित दिनदयाल रसोई केंद्र पर आकर जरुरतमंदो को भोजन करवाया।
लायंस क्लब के महेश जोशी ने बताया, वर्तमान कोरोनाकाल में मृत्युभोज, जन्मदिवस व शादी के कार्यक्रमों में अनावश्यक भीड़ न करते हुए परिजनों द्वारा परिवार के साथ छोटे रूप में विधि विधान से सम्पन्न कर दिनदयाल रसोई केंद्र पर जरुरतमंदो को भोजन करवाकर पुण्य अर्जित करना चाहिए।