माही की गूंज, च.शे. आजाद नगर
शुक्रवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में जोबट विधायक कलावती भुरीया, अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल के साथ आलीराजपुर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सोपा ज्ञापन।
इन दिनों किसानों को खाद, दवाई आदि की भंयकर किल्लत हो रही है, जिससे वे काफी दुखी ओर परेशान है। बाजारों की खाद, दवाई विक्रेताओं की दुकानों के लाईसेंस रद्द कर दिए जाने के कारण सील पडी है। शासकीय उचित मूल्य की दूकानों में किसानों की आवश्यकता अनुसार खाद, दवाई उपलब्ध नही हो पा रही है। खेतो में खडी उडद की फसलो में पीला मोजक रोग बीमारी आ गई है। भाजपा के राज में किसानों के साथ हो रहे इस छल-कपट के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, जोबट विधायक कलावती भूरिया जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सोपा ओर कहा कि, 21 सितंबर तक एक माह के अंदर प्रशासन मोजेक बीमारी के खराब फसलों वाले किसानों को मुआवजा राशि प्रदान नही करता है व किसानो की समस्याएं हल नही होती है तो, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल व जोबट विधायक कलावती भुरीया, अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल के नेतृत्व में जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता जिले की सभी खराब फसलों को इकट्ठा कर टेक्टरो के माध्यम से 22 सितंबर को कलेक्टर परिसर में खराब फसल इकट्ठा कर आलीराजपुर कांग्रेस कमेटी किसानों के हक़ में आंदोलन करेगी।