![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/65d8b8c49c5d4_Videoshot_20240223_205322.jpg)
माही की गूंज, जोबट।
अलीराजपुर जिले के जोबट नगर के वार्ड न. 3 के समीप नाले में एक लड़की की लाश पेड़ पर टंगी मिलने से वार्ड में सनसनी फेल गई। वही वार्ड वासियों की सूचना पर जोबट पुलिस थाना प्रभारी व जोबट एसडीओपी मौके पर पहुंचे। इसी के साथ मौके पर टंगी लाश के पास से एक मोबाइल व लेटर मिला है। वही ये मामला हत्या का है या खुदखुशी का जिसकी जांच में अब जोबट पुलिस जुटी है।