Saturday, 27 ,July 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

क्रिकेट खेलने गए दो नाबालिकों की पानी में डूबने से मौत | खाद्य सुरक्षाअधिकारियों की टीम ने जांच के लिए लिया चॉकलेट का नमूना | 100 दिवसीय जागरूकता अभियान में महिलाओं व बालिकाओं को नए कानून की दी जानकारी | 20 माह बाद भी अपने पुनरुद्धार की बाट जोह रही है सड़क | जिला पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी का हुआ स्नेह मिलन समारोह | पुलिस ने 8 घण्टे के भीतर किया महिला की निर्मम हत्या का खुलासा | शिप्रा नदी में हाथ-पैर और मुँह बंधी लाश मिली | पांच मोटरसाइकिल के साथ चोर गिरफ्तार | जन्मप्रमाण पत्र के अभाव में कई बच्चो का भविष्य अंधकार में | सुंदराबाद में होगा महिला एवं बाल हितेषी पंचायत का गठन | अणु पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह की धूम | अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए तीन युवा | कृषि विभाग और पुलिस, सोयाबीन के वाहन को लेकर आमने-सामने | 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को लेकर किए पौधरोपण | एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस विभाग ने किया पौधरोपण | ठंड-गर्मी का मौसम निकला अब कीचड़ में बैठेंगे सब्जी विक्रेता, सड़क किनारे बैठकर दुर्घटना को दे रहे न्योता | धरती हमारी माँ है, पौध रोपण कर सभी करे इसकी सेवा- न्यायाधीश श्री दिवाकर | धरती आसमां को जयकारों से गुंजायमान करते हुए अणुवत्स श्री संयतमुनिजी ठाणा 4 का थांदला में हुआ भव्य मंगल प्रवेश | पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा मोबाईल चोर | समरथमल मांडोत मंडी अध्यक्ष नियुक्त |

दरखड और बडदला में आंधी तूफान ने ढाया कहर, क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में दर्जनों मकानों को हुआ भारी नुकसान
04, Jun 2021 3 years ago

image

विधायक श्री पटेल ने प्रभावित गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को मदद का दिया आश्वासन
माही की गूंज, अलीराजपुर
      विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर के सोरवा-कटठीवाडा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में गुरूवार रात्रि में आंधी तूफान ने ऐसा कहर ढाया जिससे सैकडों मकानों को भारी नुकसान पहुंचा। सर्वाधीक नुकसान बडदला और दरखड गांव में हुआ, यहां कई मकान ढह गए और पेड उखड गए। दरखड में एक बैल के ऊपर पेड गिरने से उसकी मौत हो गई। क्षेत्र में अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा की सूचना मिलते ही आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल शुक्रवार अलसुबह प्रभावित गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों के ढह गए और क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया, साथ ही उन्हेने ग्रामीणों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं प्राकृतिक आपदा की इस घडी में प्रशासनिक अमले की सुस्ती पर विधायक पटेल ने कडी नाराजगी जताते हुए शासन और प्रशासन से मांग की है कि, पीडितो को तत्काल राहत सामग्री पहुंचाकर उनके ढह गए और क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत आठ दिनों में करवाई जाए। यदि प्रशासन ने तुरंत सर्वे करवाकर पीडित परिवारों के मकानों को दुरूस्त नहीं करवाया तो जिला कांग्रेस के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन और उग्र आंदोलन किया जाएगा। 
इन गांवो में मचाई आंधी तूफान तबाही 
      विधायक पटेल ने बताया कि, क्षेत्र के ग्राम दरखड और बडदला में आंधी तूफान से भारी नुकसान हुआ है। कई मकान पूर्णत: ढह गए और कई मकानों को भारी क्षति पहुंची है। इसके अलावा क्षेत्र ग्राम कियारा, रोडधू, वाकनेरी, जामला, मेहणी, सुमनियावाट, राक्सला, बडी वेगलगांव, छोटी वेगलगांव, सुखी बावडी में कई मकानों को पतरे, कवेलू उड गए और दीवारे भी गिर गई। 
ग्रामीणों ने सुनाई आपबीती 
      विधायक पटेल को ग्राम बडदला के रमेश पिता छगन ने बताया कि, गुरूवार रात करीब 9 बजे अचानक आंधी तूफान शुरू हुआ और बारिश भी होने लगी मेरे मकान पर लगे 28 चद्दर उड गए और अनाज खराब हो गया। ग्राम के भुरसिंह चिमलिया के 24 चद्दर, नरेश नायकडा के 16 चद्दर, कालू नायकडा के मकान के कवेलू टूट गए। चतरसिंह भुरसिंह की 3 फीट की दीवार टूट गई और बेवा कमली बाई दलसिंह के मकान से 8 चद्दर उड गई। 
पेड के नीचे दबने से बैल की मौत 
      ग्राम दरखड के दोरा फलिया के नाथू पिता रालिया के बैल की पेड के नीचे दबने से मौत हो गई। इसी प्रकार ग्राम दरखड में दिरला पिता झेंदरिया के 24 चद्दर, जुवानसिंह पिता भेरला  15 चद्दर उड गए। इसी प्रकार अन्य गांवों में कई मकानों के चद्दर उड गए, पेड उखड गए और बिजली के खंभे भी गिर गए। 
प्रशासनिक अमले की उदासीनता पर विधायक ने जताई नाराजी 
      आंधी तूफान से प्रभावित गांवों के भ्रमण के दौरान किसी भी गांव में विधायक पटेल को प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी नहीं मिला। जिस पर ग्राम बडदला में विधायक पटेल ने पटवारी को फोन कॉल बुलवाया और पीडित परिवारों का सर्वे कर उनके प्रकरण बनाकर सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य गांवों में भी प्रशासन का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं था। विधायक पटेल ने कट्‌ठीवाडा तहसीलदार संतुष्टि पाल को फोन कर पटवारी को भेजकर मौका मुआयना करवाकर प्रकरण बनवाने के निर्देश दिए। क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बावजूद प्रशासन की निष्क्रियता पर विधायक पटेल ने कडी नाराजगी जताते हुए कहा कि, प्रशासन तुरंत ही आंधी तूफान ने प्रभावित गांवों में सर्वे करवाकर प्रत्येक पीडित परिवार को राहत सामग्री और नुकसान की भरपाई के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए मुआवजा प्रकरण बनाकर आठ दिनों में मुआवजा प्रदान करे। यदि इस मामले में कोताही बरती गई तो जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा जंगी प्रदर्शन और उग्र आंदोलन किया जाएगा।



माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |