Contact Info
शराब पीकर मोटरसायकल चलाना पड़ा महंगा
माही की गूंज, बड़वानी
आमजनों को सुरक्षित रखने, यातायात को व्यवस्थित बनाने के मददेनजर देश मे अब नया मोटरयान संशोधन कानून लागू हो गया है जिसमे सड़क हादसों को रोकने के लिए कठोर सजाओं का प्रावधान किया गया है।
घटना वाले दिन पुलिस थाना ठीकरी के पुलिस अधिकारी व कोटवाल ठीकरी चैपाटी पर आने-जाने वाले वाहनों की जाच कर रहे थे, तभी आरोपी सचिन शराब पीकर अपनी मोटर सायकिल को लहराता हुआ पहुंचा, जिस पर उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराकर प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालय ने नये वाहन नियमों के तहत शराब पीकर मोटरसायकल चलाने वाले आरोपी सचिन पिता जगन्नाथ चैधरी निवासी जैन मोहल्ला ठीकरी को न्यायालय उठने तक कि सजा और दस हजार रुपये के जुर्माने से दण्डित किया है।