एक दिवसीय दोरे पर पधारे सांसद ने नगर विकास के लिए सांसद निधि से दी लाखों रुपए की सौगात
माही की गूंज, नानपुर।
क्षेत्रीय सांसद गुमान सिह डामोर अलीराजपुर जिले के एक दिवसीय दोरे के दोरान नानपुर पहुँचे। ग्राम पंचायत भवन पर कार्यकर्ताओ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्राम पंचायत के मीटिग हाल मे कार्यकर्ता ओ से चर्चा करते हुए कहा कि, केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का आम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाए। प्रदेश मे शिवराज सरकार द्वारा अनेक योजनाए संचालित है उनका प्रचार प्रसार कर पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच समरथ मौर्य ने मोरिफालिया मे हैंडपंप खनन की मांग रखी, जिस पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए पीएचई विभाग के ई को आदेशित किया गया। पूर्व उपसरपंच जितेन्द्र प्रसाद वाणी ने सांसद डामोर से मुख्य मार्ग की सड़क व मुक्तिधम की वाल बाउंडरी के लिए राशि की मांग की गई , जिसे सांसद डामोर ने सांसद निधि से 10 लाख रुपये मुख्य की सड़क के लिए राशि स्वीकृति प्रदान की। मुक्तिधाम हेतु जिला पंचायत से 15 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराने की बात कही, दोनों कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति एक सप्ताह के अंदर कर कार्य प्रारम्भ किया जायगा।
सांसद ने घर-घर पहुँच जाना वरिष्ठ नेताओ का हाल
क्षेत्रीय सांसद गुमान सिह डामोर ने भाजपा नेताओ के घर घर पहुँचकर उनकी कुशल क्षेम पूछी। उन्होंने चर्चा के दोरान कहा की आपके संघर्ष के कारण आज देश व प्रदेश मे भाजपा का कमल खिल पाया। उन्होंने मिसाबंदी ओम प्रकाश नागर के घर पहुँच उनके 19वर्ष तक जेल मे रहने की दास्तान सुनकर भावुक हो गए। इसके बाद तेजमल सोनी, सीताराम वाणी, कैलाश वाणी, दिलीप वाणी, तरुण वाणी, डॉ रामेश्वर गुप्ता के घर जाकर उनके हाल जाने। यहाँ शिशु मंदिर की और से ललिता दीदी द्वारा मांग पत्र सोपा गया, जिस पर शिशु मंदिर की आवश्यक् सामाग्री हेतु तीन लाख रुपये की राशि सांसद निधि से स्वीकृति प्रदान की गई।
शोक संतृप्त परिवारों मे पहुँचे सांसद डामोर
स्थानीय राठौड़ समाज के वरिष्ठ दिनेश राठौड़ के बड़े भाई की लम्बी बीमारी के बाद मृत्यु हो जाने पर सांसद डामोर उनके घर शोक सवेंदनाए व्यक्त करने पहुँचे। शोक संतृप्त परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वाशन दिया। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष नागर सिह चौहान, जिला अध्यक्ष संतोष परवाल, भाजपा नेता इदर सिह चौहान पूर्व उपसरपंच जितेन्द्र प्रसाद वाणी, महामन्त्री डिम्पु राठौड़, पूर्व सरपंच समरथ मौर्य, मंडल अध्यक्ष मानसीह तोमर, सीताराम वाणी, सज्जन मौर्य, देवेंद्र शुभम, दिलीप वाणी, गुड्डू सोनी, विवेकान्द् गुप्ता, डॉ दिलीप राय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।