![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5f0b44722a931_b1_compressed.jpg)
![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5f0b44d1b29fc_b2_compressed.jpg)
माही की गूंज, बड़वानी
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये बड़वानी शहर में कलेक्टर द्वारा प्रत्येक रविवार पूर्ण लॉकडाउन कर धारा 144 लागु की गई है। नवागत पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने कस्बा बड़वानी में रविवार को पूर्ण रुप से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिये सख्त निर्देश दिए। जिसपर कोतवाली टी.आई. राजेश यादव ने कस्बे में सभी मुख्य स्थानो पर पाइंट लगाकर आने-जाने वालो को चैक करने के निर्देश दिये गए तथा स्वयं टीआई राजेश यादव फोर्स को साथ लेकर लगातार सम्पूर्ण कस्बे का भ्रमण कर रहे है, चंचल चौराहा से आरोपी मुर्तुजा पिता अलीअजगर बोहरा उम्र 20 वर्ष, मोहम्मद पिता तय्यब बोहरा उम्र 22 वर्ष निवासियान बोहरा मोहल्ला बड़वानी, व मोटी माता चौक बड़वानी से प्रहलाद पिता भेरुलाल गुर्जर उम्र 24 वर्ष नि. पाटी, मोहन पिता शोभाराम वास्कले उम्र 20 वर्ष नि. ग्राम बरेनिया थाना मनावर जिला धार, ईमरान पिता बाबुखा मुसलमान उम्र 21 वर्ष नि. दशहरा मैदान बड़वानी को लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना मास्क लगाने बिना वजह कस्बे में घुमते हुए पाये गये। तथा सांवरिया ढाबा बायपास रोड़ बड़वानी पर आरोपी राकेश पिता दिनेश बिल्लोरे जाति ब्राहम्मण उम्र 38 वर्ष नि. आशाग्राम रोड़ बड़वानी द्वारा रविवार पूर्ण लॉकडाउन का उल्लंघन कर ढाबा खोलकर चलाते हुए पाय गए, जो आरोपीयों द्वारा धारा 144 का उल्लंघन कर बिना कारण, बिना मास्क के कस्बे में घूमते पाये गये कलेक्टर के आदेश की अवेहलना करने पर आरोपीयों के विरुद्ध अपराध धारा 188 भादवि एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया।