माही की गूंज, जावरा।
यह हम सब का सोभाग्य है कि सेवा करनें का अवसर लायंस क्लब जावरा के माध्यम से सेवातीर्थ नेत्र चिकित्सालय पर मिल रहा है। सभी पदाधिकारी एवं पुर्वाध्यक्षो कि सेवा का परिणाम है कि आज जावरा शहर मे नेत्र ज्योति के लिए नि:शुल्क आपरेशन दवाई चश्मे के साथ रहनें एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था के लिए प्रत्येक लायंस सदस्य एवं को बहुत-बहुत साधुवाद। उक्त विचार श्री त्रिस्तुतिक श्री संघ हेमंत सुरिश्वर अनुयायी के अध्यक्ष अशोक लुक्कड ने कहें।
इस मोके पर श्री त्रिस्तुतिक श्री संघ के कोषाध्यक्ष विनोद बरमेचा ने कहा कि, आज जो प्रकल्प लायंस क्लब जावरा के माध्यम से नेत्र चिकित्सालय पर चल रहा है उसकी ख्याति चहुँओर है। आज जो सेवातीर्थ पर सेवा देखकर सुखद अनुभूति हुई है इसके लिए सेवा करनें वाले हर कदम अनुकरणीय है। इस मोके पर पुर्वाध्यक्ष ला घनश्याम रामनानी ने भी अपनें विचार रखें।
स्वागत भाषण अध्यक्ष ला अजय सकलेचा द्वारा देते हुए सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करतें हुए शब्दों से सभी अतिथियों एवं मरीजों का स्वागत किया।उक्त जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय चेयरमैन ला विजय पामेचा कोषाध्यक्ष ला संदीप रांका ने बताया कि, सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत शाल माला से पदाधिकारियों एवं पुर्वाध्यक्षो एवं उपस्थित लायंस सदस्यों द्वारा किया गया।नेत्र चिकित्सालय चेयरमैन विजय पामेचा द्वारा चिकित्सालय कि गतिविधि से अवगत कराया गया सभी मरीजों के निशुल्क आपरेशन के पश्चात दवाई चश्मे का वितरण किया गया।
इस मोके पर नि:शुल्क आपरेशन करवाने मरीज मोहम्मद ने भी अपनें अनुभव को साझा किया। इस मोके पर लायन अध्यक्ष ला अजय सकलेचा, सचिव ला रजत सोनी, कोषाध्यक्ष ला संदीप रांका, नेत्र चिकित्सालय चेयरमैन विजय पामेचा, को-चेयरमैन ला रमेश मेहता, को-चेयरमैन ला घनश्याम रामनानी, पुर्वाध्यक्ष द्धय ला सजीवर्गीस, ला अनिल काला, उपाध्यक्ष ला सुधीर जैन, टेमर ला अभय काठेड, जन्मदिन समिति चेयरमैन ला शरद डुगंरवाल, ला अनुप शर्मा ला हरिनारायण अरोड़ा आदी उपस्थित थे। संचालन नेत्र चिकित्सालय मेनेजर जेपी श्रीवास्तव ने किया अंत में आभार सचिव ला रजत सोनी ने व्यक्त किया।