जिले के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता होंगे शामिल
माही की गूंज, अलीराजपुर।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार 24 जून को पूरे प्रदेश में प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिलाओ पर अत्याचार और बेतहाशा बिजली की कटौती को लेकर 24 जून शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे जिला मुख्यालय के स्थानीय बस स्टैंड पर विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। उक्त धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस संगठन के प्रभारी प्रभु प्रकाश राठौड़, सह प्रभारी मधु हिरोडकर, जिलेभर के कांग्रेसी नेता, विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण , जनप्रतिनिधिगण, पंच-सरपंच सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन को संबोधित कर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
नेताओं ने बताया कि, गत माह उज्जैन महाकाल लोक में आंधी तूफान से भारी भरकम भ्रष्टाचार एवं घोटालो से निर्मित सप्त ऋषियों की 6 मूर्तियां गिरकर खंडित हो गई। 12 जून को प्रदेश के सतपुड़ा भवन में लगभग 20 घंटे तक अग्निकांड से भवन में रखे सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं 20 करोड़ रूपये के फर्नीचर जलकर राख हो गए, मंत्रालय के समीप फायर स्टेशन होने के बावजूद भी इतने व्यापक स्तर पर अग्निकांड हो गया। प्रदेश की जनता इस अग्निकांड की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग चाहती है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर बार-बार बिजली कटौती की जा रही है,जिससे आमजन एवं किसान परेशान हो रहे है। कांग्रेसी नेताओं ने जनहित के मुद्दों को लेकर आमजन सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में शिरकत कर सफल बनाने की अपील की है।