Contact Info
अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगो के खिलाफ हो कार्रवाई
माही की गूंज, बड़वानी
राजस्व, पुलिस, आबकारी, मायनिंग विभाग का अमला संयुक्त कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करें। जिससे अनैतिक गतिविधियों में संलग्न कोई भी व्यक्ति छूटने न पाए। कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल की उपस्थिति में सम्पन्न बैठक के दौरान उक्त निर्देश समस्त राजस्व एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिये है। बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि, अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध और प्रभावी कार्यवाही के लिये पूर्व से उनका चिन्हांकन कर विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही की जाये। जिससे कोई भी अतिक्रमणकर्ता छूटने या बचने न पाए। इसी प्रकार कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि, महाराष्ट्र की सीमा प्रान्त में कई शराब माफिया अनैतिक गतिविधियों में संलग्न है, इनकी शिकायत लगातार प्राप्त हो रही है। अतः इन लोगो का भी चिन्हांकन कर प्रभावी कार्यवाही की जाए। इसके तहत इनके अवैध मकानों एवं गोदामो को भी ध्वस्त किया जाए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि, रेत माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये जगह-जगह जाॅच चौकी स्थापित की गई है। साथ ही राजस्व एवं पुलिस विभाग का अमला मायनिंग विभाग के सहयोग से गिटटी क्रेशर मशीनों की भी जाॅच करें। इस दौरान इनके बिजली के बिल को देखा जाए एवं उसमें दर्ज यूनिट का मिलान मशीन की उत्पादकता से कर सुनिश्चित किया जाये कि कितनी गिटटी बनाई गई है एवं मौके पर कितना माल संग्रहित है। अगर संग्रहित माल का मिलान जारी रायल्टी रसीद से नही होता तो तत्काल के्रशर मशीन को सील करवाया जाए। साथ ही कलेक्टर ने केरोसीन एवं खाद्यान्न की कालाबाजारी में संलग्न लोगो के विरूद्ध भी प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।