माही की गूंज, बड़वानी
कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने जिले में आक्सीजन गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने हेतु अनुबंधित मेसर्स इनहर्ट गैस एजेंसी पीथमपुर को शोकाज नोटिस जारी करवाकर चेतावनी दी है कि, यदि वे अनुबंध अनुसार समय पर पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन गैस सिलेण्डर, जिले को उपलब्ध नहीं करवायेंगे तो उनके विरूद्ध एफआईआर जैसी कार्यवाही करवाई जायेगी। अतः वे अविलम्ब जिला चिकित्सालय को समय-समय पर आक्सीजन गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।