माही की गूंज, अलीराजपुर।
विगत माहों में थाना नानपुर क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरियों के पर्दाफाश करने हेतु थाना प्रभारी उनि भूपेन्द्र खरतिया के अधीनस्थ टीम गठित की गई थी। उक्त गठित टीम के द्वारा घटित चोरियों के प्रकरण के अज्ञात आरोपीगणों की लगातार तलाश करते 5 चोरियों के आरोपीगणों को गिरफतार किया गया था। उक्त 5 प्रकरणों के आरोपी भाया पिता काहरु जाति भील नि. सोलिया थाना उदयगढ घटना दिनांक से ही फरार था तथा इसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी थे। फरार आरोपी भाया पिता काहरू, निवासी ग्राम सोलिया थाना उदयगढ की हरसंभव गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु एसपी के द्वारा इस पर 5 हजार रुपए के नगद ईनाम की उदघोषणा भी की गई थी।
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन सम्पत्ती संबंधी अपराध के आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी नानपुर उनि भुपेन्द्र खरतिया के अधीनस्थ उनि मयाराम मावी, प्रआर प्रताप डावर, आऱ गजेन्द्र, आऱ जितेन्द्र, आर राकेश एवं आऱ रघुवन की टीम के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के निरन्तर प्रयास कर रही थी। जिसके परिणामस्वरूप 16 नवम्बर को 5 हजार रुपए के फरार आरोपी भाया को गिरफ्तार करनें नानपुर पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी के कब्जे से चांदी के रमझौल, चांदी की चैन, सोने का मंगलसूत्र, चांदी का हार, अंगूठी एवं कडा कुल कीमती एक लाख एक हजार 500 रुपए का बरामद किया गया है।
इस सराहनीय सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिह के द्वारा थाना प्रभारी नानपुर उनि भुपेन्द्र खरतिया एवं उनके अधीनस्थ टीम को उत्सावर्धन हेतु पृथक से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है। उक्त जानकारी अलीराजपुर पुलिस ओएम प्रभारी उनि-अ रमेश मौर्य के द्वारा दि गई है।