Contact Info
नोडल अधिकारी ने कोरोना संक्रमण चैन तोडने हेतु मैदानी स्तरीय कार्यों का जायजा लिया
माही की गूंज, अलीराजपुर
कमिश्नर पिछडा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग तथा जिले के नोडल अधिकारी एमके अग्रवाल ने जिले का दौरा कर जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोडने हेतु किए जा रहे प्रयासों का अवलोकन किया। श्री अग्रवाल ने जिले के कई ग्रामों का भ्रमण करते हुए मैदानी स्तर की स्थिति का जायजा लिया। उन्होने कील कोरोना अभियान, टीकाकरण, माइक्रो कंन्टेन्मेंट एरिया तथा कोरोना संक्रमण की चेन को तोडने हेतु मैदानी स्तर पर किये जा रहे कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, तहसीलदार केएल तिवारे सहित अन्य मैदानी अमला उपस्थित था। श्री अग्रवाल ने ग्रामीणों और मैदानी अमले से चर्चा भी की। मैदानी अमले और ग्राम स्तरीय वालेन्टीयर्स से चर्चा करते हुए किल कोरोना अभियान तथा कोरोना संक्रमण की चेन को तोडने हेतु किए जा रहे प्रयासों पर जानकारी ली। श्री अग्रवाल ने ग्राम स्तर पर कोरोना संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच की जानकारी ली। ग्रामीणों से कोरोना जांच और टीकाकरण कराए जाने संबंधित चर्चा की। इस दौरान उन्होनें आवश्ययक दिशा निर्देश भी दिए। श्री अग्रवाल ने निर्देश दिए कि, कोरोना संक्रमण की चेन को तोडने हेतु मैदानी स्तर पर प्रभावी ढंग से सर्वे किया जाए। कोरोना संभावित लक्षण वाले व्यक्ति को जागरूक करते हुए सैम्पलिंग हेतु प्रोत्साहित करते हुए जांच कराई जाए। व्यापक रूप से जागरूक के माध्यम से मास्क लगाने, सोल डिस्टेन्सींग का पालन और हाथों को थोडे-थोडे समय में साबुन अथवा सेनेटाइजर से साफ करने के लिए जागरूक करें। 18 वर्ष से अधिक के प्रत्येक व्यक्ति अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराए, इसके लिए व्यापक रूप से जागरूकता हेतु प्रयास करें। श्री अग्रवाल ने मैदानी स्तर के निरीक्षण में निर्देश दिए कि कील कोरोना अभियान के तहत शत प्रतिशत परिवारों का सर्वे हो। कोरोना संभावित लक्षण वाले इलाकों अथवा व्यक्ति एवं उनके परिवारजनों की सेम्पलिंग कार्य तत्काल किया जाए, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को आगे बढने से रोका जा सके। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जैन ने जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोडने हेतु किए जा रहे प्रयासों, किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे की प्रक्रिया, टीकाकरण की प्रगति आदि से अवगत कराया।