![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5f3e697e8d3d7_rajiv-gandhi_1597894683 (1).webp)
माही की गूंज, च. शे. आजाद नगर
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 76 वी जयंती सद्भभावना दिवस के रूप में मनाई गई। नगर पंचायत के पार्षद पति इकराम अजनार ने क्रांति के जनक युवाओं के हृदय सम्राट आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी, सच्चे अर्थों में कांग्रेस के सिपाही होकर आम जनता से सीधे संवाद करते थे। उनकी जयंती पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश जैन, दीवान सिंह, आनंद शाह, कोदरिया भाई, ज्ञानसिंह, कमलेश भाई, सोमला भाई, सलमा भाई, गणपत भाई आदि ने श्री राजीव गाँधी की 76 वी जयंती पर 76 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कटहल, जामफल, बादाम, शीशम के पौधे का वितरण किया गया। राजेश जैन ने इस अवसर पर ''जब तक सूरज चांद रहेगा राजीव तेरा नाम रहेगा, राजीव तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान'' के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।