Contact Info
जिला पंचायत सीओ ने 2 पंचायत सचिव को किया निलंबित
माही की गूंज, बड़वानी
जिला पंचायत सीओ ऋतुराज सिंह ने ग्राम पंचायत पिसनावल के सचिव दीनदयाल बुके एवं ग्राम पंचायत पांचपुला दक्षिण के सचिव ज्ञानसिंह अलावे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिला पंचायत सीओ ऋतुराजसिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जनपद पंचायत सेंधवा में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, आयोजित बैठक के दौरान ग्राम पंचायत पिसनावल के सचिव दीनदयाल बुके अनुपस्थित रहने से उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में दीनदयाल बुके का मुख्यालय जनपद पंचायत सेंधवा नियत किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत पांचपुला दक्षिण के सचिव ज्ञानसिंह अलावे पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित नही होते है तथा उपस्थित होने पर मद्यपान करके आते है। इस संबंध में उन्हे 2 जून को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। सचिव ज्ञानसिंह द्वारा प्रस्तुत उत्तर में दिए गये जवाब के बाद कार्यालय का निरीक्षण करने पर स्थिति संतोषजनक नही पाए जाने के कारण सचिव ज्ञानसिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर, उनका मुख्यालय जनपद पंचायत बड़वानी नियत किया गया है।
ग्राम पंचायत पाचपुला उत्तर के रोजगार सहायक उरस चैहान को पांचपुला दक्षिण का सम्पूर्ण प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा जाता है।
जनपद पंचायत पानसेमल का सहायक ग्रेड-3 हुआ निलंबित
वही जिला पंचायत सीईओ ऋतुराजसिंह ने जनपद पंचायत पानसेमल में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 राजेन्द्र येसीकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में श्री येसीकर का मुख्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यालय बड़वानी नियत किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ ऋतुराजंसिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार राजेन्द्र येसीकर द्वारा अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर 9 जून को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था। येसीकर द्वारा अपना प्रति उत्तर प्रस्तुत किया गया। उनके द्वारा प्रस्तुत प्रतिउत्तर का कार्यालय द्वारा परीक्षण करने पर प्रतिउत्तर समाधान कारक नही होने की दशा में उन्हे निलंबित किया गया है।
वही जिला पंचायत सीईओ ऋतुराजसिंह ने जनपद पंचायत पानसेमल में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 राजेन्द्र येसीकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में श्री येसीकर का मुख्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यालय बड़वानी नियत किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ ऋतुराजंसिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार राजेन्द्र येसीकर द्वारा अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर 9 जून को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था। येसीकर द्वारा अपना प्रति उत्तर प्रस्तुत किया गया। उनके द्वारा प्रस्तुत प्रतिउत्तर का कार्यालय द्वारा परीक्षण करने पर प्रतिउत्तर समाधान कारक नही होने की दशा में उन्हे निलंबित किया गया है।