स्कूल मे जाकर बच्चो को बांटी पढ़ने के लिए कॉपी और पेन, काटा केक
माही की गूंज, उदयगढ़।
आपने हमेशा नेताओ और आम इंसान को अपना जन्मदिन केक काट कर पार्टी देकर मनाते देखा होगा। मगर किसी नेता या जनप्रतिनिधि को अपना जन्मदिन बच्चो के बीच जाकर उन्हे पढ़ने के लिए कॉपी और पैन देकर मनाते नही देखा होगा। आदिवासी बाहुल्य जिले कटठीवाडा के जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सूमन्यावाट के सरपंच ने अपने जन्मदिन पर ऐसा ही कूछ कर दिखाया, जो एक मिसाल की तरह है।
दरअसल ग्राम पंचायत सूमन्यावाट के यूवा सरपंच संजय रावत जिनका 15 अगस्त को जन्मदिन था उन्होने अपना जन्मदिन बडी सादगी पूर्ण तरीके से मनाया। सुबह स्कूल मे पहूचकर पहली से पांचवी तक के ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता बहूत गरीब है जो अपने बच्चों को पढने के लिए कापी पेन लाकर नही दे सकते थे, ऐसे बच्चो को कापी ओर पेन उपलब्ध कराई।
सरपंच संजय रावत ने कहा, हम अपने जन्मदिन पर फिजूल ख़र्च करते है केक काटते है पार्टी करते है जिसमे हमारे पैसे फिजूल मे खर्च होते है। इस बार मेरे मन में एक ख्याल आया की क्यो ना मै मेरे ग्राम पंचायत के बच्चो के बीच जाकर अपना जन्मदिन मनाऊ। उन्हे पढने के लिए कापी पेन उपलब्ध कराऊ ऐसा सोचकर मैरे द्वारा बाजार से कापी पेन खरीदकर स्कूल मे आज वितरण किया ओर बच्चो के बीच केक काटा। जिसके कारण आज बच्चो के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिली। यूवा सरपंच ने आम नागरिक ओर जनप्रतिनिधियो से ये आह्वान करते हुए कहा, आप लोग आपके जन्मदिन पर पार्टी मे पैसो का फिजूल खर्च करते हो अगर आप लोग किसी गाँव की प्राथमिक शाला मे जाकर बच्चो को पढने मे जरूरत के साधन लाकर दे तो हमारा जिला शिक्षा के क्षेत्र मे आगे होगा।
इस मौके पर राहुल चोहान कोषाध्यक्ष, जागरसिंह चौहान मण्डल अध्यक्ष, गोलू सीगनात, समीर मकरानी, मितेस बामनीया, सिलदर चौहान, सचिन चोंगड़, भुरला चोंगड, अभय सिंह चोगड़, राकेश रावत, दिलीप किराड़, रजित सिगनात, आकाश बामनीया, सचिन चोहान, बड़कू तोमर, सरफराज मकरानी, संजय चौहान, राहुल बामनीया, सुमीत सिगनाथ, धर्मेंद्र चौहान, शैलेंद्र किराड़, मिरान मकरानी, छोटू तोमर, आकाश गोयल, वालसीग तोमर, धर्मेंद्र किराड़, मनोज चोहान, नान सिंह चौहान, महेश चोहान, दीलीप कनेश, मुकेश मंकी बामनीया, सुरपाल बामनीया, प्रकाश भिड़े, रितेश चौहान, साबीर मकरानी, दीपक किराड़ आदि उपस्थित रहे।