जिले के थाना सोंडवा, जोबट तथा बखतगढ़ में हुए मुकदमें दर्ज
माही की गूंज, अलीराजपुर।
करणी सेना की बदजुबानी का एक वीडीयो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति मंच से खड़ा होकर एक सभा को सम्बोधित कर रहा है और अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय के लोगो के पैर काटने की बात कर रहा है। अलीराजपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है जहां पर आदिवासी भाई-बहन शांतिप्रिय तरीके से मजदूरी तथा खेती-किसानी कर अपना जीवन यापन करते है। परंतु सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता है और आदिवासी समाज के लोग इसकी पुलिस प्रशासन को शिकायत करते है। वीडियों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि, अज्ञात करणी सेना के लोगो द्वारा सार्वजनिक स्थान पर एससी-एसटी समुदाय के लोगों के विरुद्ध आपसी सौहार्द व वैमनस्यता की भावना को भड़का कर लोक प्रशांति भंग करने हेतु उत्प्रेरित करना, मारने की धमकी देकर आदिवासी समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाकर पूरे समाज को व्यथित किया जा रहा है। जिस पर थाना सोण्डवा में अप. क्र. 13/ 2023, थाना जोबट में अप. क्र. 19/ 2023 तथा थाना बखतगढ में अप. क्र. 06/ 2023 धारा 153 क, 505 (2), 506 आईपीसी एवं 3(1)(द) (ध)(प)एसटी/एससी एक्ट का अज्ञात के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
बहरहाल यही कहा जा सकता है कि, चुनाव नजदीक आते ही मध्यप्रदेश में आरक्षण का मुद्दा गरमाने लगा है। परंतु किसी भी स्थिति में करणी सेना के द्वारा इस प्रकार की खुलेआम धमकी देना न केवल मध्यप्रदेश की फिजा के हिसाब से ठीक नही है, अपितु आपसी सद्भाव और प्रेम से रहने की हमारी संस्कृति के भी खिलाफ है।