Saturday, 27 ,July 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

क्रिकेट खेलने गए दो नाबालिकों की पानी में डूबने से मौत | खाद्य सुरक्षाअधिकारियों की टीम ने जांच के लिए लिया चॉकलेट का नमूना | 100 दिवसीय जागरूकता अभियान में महिलाओं व बालिकाओं को नए कानून की दी जानकारी | 20 माह बाद भी अपने पुनरुद्धार की बाट जोह रही है सड़क | जिला पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी का हुआ स्नेह मिलन समारोह | पुलिस ने 8 घण्टे के भीतर किया महिला की निर्मम हत्या का खुलासा | शिप्रा नदी में हाथ-पैर और मुँह बंधी लाश मिली | पांच मोटरसाइकिल के साथ चोर गिरफ्तार | जन्मप्रमाण पत्र के अभाव में कई बच्चो का भविष्य अंधकार में | सुंदराबाद में होगा महिला एवं बाल हितेषी पंचायत का गठन | अणु पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह की धूम | अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए तीन युवा | कृषि विभाग और पुलिस, सोयाबीन के वाहन को लेकर आमने-सामने | 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को लेकर किए पौधरोपण | एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस विभाग ने किया पौधरोपण | ठंड-गर्मी का मौसम निकला अब कीचड़ में बैठेंगे सब्जी विक्रेता, सड़क किनारे बैठकर दुर्घटना को दे रहे न्योता | धरती हमारी माँ है, पौध रोपण कर सभी करे इसकी सेवा- न्यायाधीश श्री दिवाकर | धरती आसमां को जयकारों से गुंजायमान करते हुए अणुवत्स श्री संयतमुनिजी ठाणा 4 का थांदला में हुआ भव्य मंगल प्रवेश | पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा मोबाईल चोर | समरथमल मांडोत मंडी अध्यक्ष नियुक्त |

आर्शिवाद में ताकत होती है, आत्महत्या घोर पाप है- शास्त्री श्री योगेश्वर
08, Mar 2021 3 years ago

image

बालीपुर सरकार श्री योगेजी महाराज कथा पाण्डाल में पधारे
माही की गूंज, अलीराजपुर 
     श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण कुम्हारवाड़ा अलीराजपुर में परम पूज्य शास्त्री श्री योगेश्वर जी (राणापुर वाले) ने सातवे दिन भक्त प्रहलाद की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि, पुत्र हो तो प्रहलाद जैसा, जिसने पिता के मौक्ष के लिए भगवान से प्रार्थना की। जिस समय भगवान हमें किसी भी कार्य करने की प्रेरणा दे वह कार्य हमें उसी समय कर देना चाहिए। दान का बहुत महत्व है, दान सभी को करना चाहिए, दान करने से धन की वृद्धि होती है। आशीर्वाद में ताकत होती है। 
     आज की कथा में मंच पर एक छोटी बालिका कु. काव्या राठौड़ कालका माँ के रूप में श्रोताओं को आशीर्वाद दे रही थी। ‘‘ओ माँ भोली माँ ओ माँ प्यारी माँ तु कितनी अच्छी है तु कितनी भोली है प्यारी प्यारी है ओ माँ व कुछ कहना है मैया’’ गाया तो पूरा पाण्डाल के हर श्रोता आगे से पिछे तक नृत्य से झुम उठे। मंच पर परमपूज्य गुरूदेव शास्त्री योगेश्वर जी की पुत्री कथावाचिका उपासना जी ने भी उपस्थित धर्म प्रेमी श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि, आज का जीवन बहुत ही कठीन है, भगवान की भक्ति से जीवन को सरल बनाना चाहिए। उपासना दीदी ने जैसे ही भजन गोविन्द मेरो है गोपाल मेरो है श्री बाके बिहारी नंदलाल मेरो है गाया तो पूरा पाण्डाल हाथ उचाकर झुम उठा आज पाण्डाल में कृष्ण जन्मोत्सव हुआ। 
     पूरा पाण्डाल बलून व मटकीयों से सजाया हुआ था। जैसे ही कृष्ण भगवान का जन्म हुआ लोक एक-दुसरे को बधाई देने लगे। पिली गुलाल एक-दुसरे को लगाकर लोगों ने जमकर नृत्य किया व गरबारास किया। कृष्ण भगवान का रोल दिवित परवाल एवं नंदबाबा का रोल राजे परवाल ने किया। ढोल-ढमाकों के साथ नंद बाबा व कृष्ण भगवान मंच पर आए। 
     कथा पाण्डाल पर बालीपुर सरकार परमपूज्य गुरूदेव श्री योगेजी महाराज पूरी व्यस्तता के बाद भी कथा श्रवण करने बालीपुर से 42 गाड़ियों के काफिले के साथ रात्री एक बजे कथा पाण्डाल में आए। कथा श्रवण करने के बाद महा भागवत आरती व गुरू आरती हुई जिसमें बालीपुर सरकार श्री योगेश्वर महाराज ने भाग लिया। ढोलढमाकों के साथ बालीपुर सरकार को मंच पर लाया गया जहां पर माहेश्वरी समाज अध्यक्ष मकुपरवाल, नगरपालिका अध्यक्ष रितेश डावर, भाजपा नेता इन्दरसिंह चौहान, अर्पित बेडि़या, अंकित परवाल, गौरव अगाल, लाला मोडिया व योगेश प्रजापत ने पूज्य गुरूदेव श्री योगेश्वर जी महाराज का पुष्पहार व साल श्रीफल से स्वागत किया। बाद में गरूदेव ने उपस्थित श्रोताओं को आशीर्वाद दिया व व्यंकटेश गौ-शाला का निरीक्षण करने गये जहां पर गौशाला समिति के सदस्यों ने गोपाल गुप्ता के नैतत्व में पूज्य गुरूदेव का स्वागत किया। मंच पर आज आलीराजपुर के लोक प्रिय भजन गायक विरेन्द्र वाणी ने शानदार भेजनों की प्रस्तुति दी। ‘‘कुन्ज में बीराजे घनयाम राधे-राधे’’ भजन गाया तो पूरा पाण्डाल झुम उठा। कार्यक्रम का शानदार संचालन जानकीवल्लभ कोठारी ने किया। कृष्णकान्त बेडि़या ने बताया कि, कथा के 8 वे दिन 51 शक्तिपीठों का वर्ण किया जावेगा मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक सतचण्डी यज्ञ का आयोजन होगा व रात्री 7 बजे से 10 बजे तक कथा होगी व महाआरती व प्रसादी के साथ कथा का भव्य समापन होगा।
     आज की प्रसादी के यजमान वाणी समाज अलीराजपुर था। माँ ज्वाला देवी मंदिर निर्माण समिति थी। माँ जवाला देवी भागवत समिति व माँ जवाला मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में कथा में पधारकर तनमन धन से सहयोग देवे ताकि माँ ज्वाला देवी का भव्य मंदिर बन सकें। सभी दानदाताओं व प्रसादी के यजममानों का पूज्य स्वामीजी ने मंच पर दुपट्टा ओढाकर व माँ ज्वाला देवी का फोटो देकर सम्मान किया। अन्त में प्रसादी का वितरण हुआ।




माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |