माही की गूंज, जोबट।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में पीएम आवास योजना की दूसरी क़िस्त जारी कर जोबट हितग्राही कैलाश प्रजापत से वर्चुअली संवाद किया और जल्द से जल्द कच्चे मकान को पक्का बनाने का आश्वासन देते हुए प्रथम क़िस्त जमा करवाई। साथ ही दोनों बच्चों को अच्छे से पढ़ाने का कहा एवं नवीन आवास प्राप्त होने की शुभकामनाए दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा में आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम से प्रदेश के 1 लाख 29 हजार 292 पीएम आवास हितग्राहियों को 627 करोड़ रु. एक क्लिक से बैंक खातों में राशि जमा की, साथ ही 50 हजार नवीन पीएम आवास का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमिला दीपक चौहान, उपाध्यक्ष संजय वाणी, मण्डल महामंत्री राकेश राठौड़, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राघुनन्दन शर्मा, एसडीएम श्यामवीर सिंह, सीएमओ टांक, नायब तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल, दीपक भाटी एवं नगर परिषद के कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।