![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/61f8a5d18f6e5_WhatsApp Image 2022-01-31 at 1.59.17 PM_compressed.jpg)
जननी एक्सप्रेस से पहुंचाया स्वास्थ्य केन्द्र, जच्चा-बच्चा है सुरक्षित
माही की गूंज, बड़वानी।
रविवार को ममता ब्रिगेड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती संगीता डावर लिंबी के पहाड़ों से एक प्रसूता को झोली के माध्यम से लाकर उसे पाटी के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया। जहां प्रसूता श्रीमती कसारीबाई सोलंकी ने 2 किलो 500 ग्राम के स्वस्थ्य पुत्र को जन्म दिया। अब जच्चा-बच्चा प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की देखरेख में पूर्णतः सुरक्षित है।
कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने ममता ब्रिगेड के इस सफल प्रयास पर खुशी व्यक्त करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि, सभी के सहयोग से जनवरी माह में निर्धारित हमारा मोटो ‘‘घर पर न हो एक भी प्रसव‘‘ पूरी तरह सफल होगा।
ज्ञातव्य है कि, जिले का सबसे पिछड़ा विकासखण्ड पाटी के कई ग्राम दुर्गम पहाड़ों पर स्थित है। जिसके कारण गर्भवती महिलाओं को पहाड़ से नीचे सुरक्षित तरीके से लाकर संस्थागत प्रसव कराने में मैदानी अमले को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके मद्देनजर जिले में कलेक्टर द्वारा मिशन उम्मीद प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से पहाड़ी क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को कपड़े के स्ट्रेचर या झोली में उसके परिवार के सदस्यों के सहयोग से वहां तक लाया जाता है, जहां पर जननी एक्सपे्रस का वाहन पहुंच सकता है। इसके पश्चात् प्रसूता को वाहन से निकट के प्रसव केन्द्र पहुंचाकर संस्थागत प्रसव करवाया जाता है। जिससे जच्चा-बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित रह सके।