एक बच्ची सहित तीन की मौत, दो दर्जन घायल, गुजरात में इलाज जारी
माही की गूंज, आम्बुआ।
आम्बुआ थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र आगौनी निवासी ग्रामीण जो कि गुजरात के पोरबंदर क्षेत्र के कुतियाना में कृषि भूमि साझे में लेकर कार्य कर रहे थे तथा 14 मार्च को भगोरिया होली का त्योहार करने हेतु सह परिवार चार पहिया वाहन से आगौनी आ रहे थे। रास्ते में वाहन दुर्घटना हो जाने से सवार लोगों में एक बच्ची सहित तीन लोगों की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई तथा डेढ़ दर्जन घायल हो गए। मृतकों का अंतिम संस्कार ग्रह ग्राम आगौनी में किया गया। क्षेत्रीय विधायक द्वारा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना स्वरूप अंतिम क्रिया कार्य हेतु 10-10 हजार की सहायता दी गई। जिलाधीश अलीराजपुर द्वारा तीनों मृतकों को रेड क्रॉस से 25-25 हजार देने की घोषणा की गई। अंत्येष्टि में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल उपस्थित हुए तथा शोक ग्रस्त परिवारों को सांत्वना दी।
गूंज प्रतिनिधि को ग्राम आगौनी के सरपंच राघुसिंह ने बताया कि, यहां के बघेल परिवार के लोग गुजरात के पोरबंदर के समीप कुतियाना में मजदूरी कार्य करते हैं। क्षेत्र में आदिवासी संस्कृति का पर्व भगोरिया तथा होली का त्यौहार के लिए सभी लोग आगौनी के लिए पिकअप वाहन से सवार होकर लौट रहे थे। गुजरात के पडियार के पास अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ जाने के कारण वाहन पलट गया। जिसमें सवार लालसिंह पिता अलसिंह भील (30) कु. सविता पिता लालसिंह (7) बबलू पिता भुवानसिंह (20) भील बघेल की मृत्यु होने तथा सुमी पति लालसिंह, अजीत पिता लाल सिंह, नानकी पिता मेसरा, सैलू पिता कलमसिंह, कलमसिंह पिता अलसिंह, भेरू पिता वालसिंह, पागंली भेरुसिंह, कैलाश गजरिया, सुरजी कैलाश, रानू तेनसिंह, जयदीप तेनसिंह, राजल तेनसिंह सभी निवासी आगौनी तथा गूगां रतू निवासी बड़ा इटारा घायल हुए जिनका इलाज भावनगर में हो रहा है। मृतकों में से एक का शव परीक्षण भावनगर तथा दो का पडियार में किया शव जब आगौनी पहुंचे तो गांव में शोक छा गया। मृतक को का अंतिम संस्कार 16 मार्च को ग्रह ग्राम आगौनी में किया गया। अंतिम संस्कार में नाते रिश्तेदारों के साथ ही पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, मस्तू बोहरा, डॉ. राजेंद्र सिंह राठौर, जगराम विश्वकर्मा आदि सम्मिलित हुए।