थाने में पदस्थ 36 पुलिस कर्मी में से 18 पुलिसकर्मी आए कोरोना पाजिटिव
माही की गूंज, रतलाम
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है। फिल्ड में तैनात होकर लगातार ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी भी संक्रमण का शिकार हो रहे है। रविवार को जिले के कालूखेड़ा थाना अंतर्गत 18 पुलिस कर्मी जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।
अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में प्रतिदिन पुलिस कर्मियों का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। इसी दौरान कालूखेड़ा थाना और मावता पुलिस चौकी पर पदस्थ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट किया गया। थाना अंतर्गत पदस्थ 36 में से 18 पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें मावता चौकी प्रभारी भी शामिल है। कालूखेड़ा थाना अंतर्गत लगभग आधे स्टाफ के पाजिटिव आने की सूचना पर एसपी गौरव तिवारी ने तत्काल एएसपी सुनील पाटीदार को कालूखेड़ा रवाना किया। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि, अधिकांश पुलिसकर्मी में लक्षण नहीं है। वहीं सभी के उपचार की व्यवस्था कराई जा रही है। थाने पर नए स्टाफ की पदस्थापना भी की जा रही है।