Contact Info
जल जीवन योजन के तहत पाइपलाइन का किया भूमि पूजन
![](https://mahikigunj.in/uploads/serverdata/6022c5f525eea_IMG-20210209-WA0016.jpg)
![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/6022c618052fd_IMG-20210209-WA0015.jpg)
माही की गूंज, अलीराजपुर
जिले के ग्राम लक्ष्मणी में जल जीवन मिशन योजना के तहत स्वीकृत पाइपलाइन तथा घरेलू नल कनेक्शन कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि व नगर पालिका अध्यक्ष रितेश डावर, नगरपालिका उपाध्यक्ष संतोष पोरवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष रिंकेश तवर के साथ भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच दूर सिंह, जापू ठेकेदार, जगदीश व्यास, कार्तिक पाठक, सचिन शर्मा और अनेकों ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।
![](https://mahikigunj.in/uploads/serverdata/6022c5f525eea_IMG-20210209-WA0016.jpg)