माही की गूंज, रतलाम।
कुछ समय पूर्व ही जिले की बाग डोर संभालने सभालने वाले एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का भोपाल मुख्यालय स्थानांतरण हो गया है। सोमवार को गृह विभाग से जारी आदेश अनुसार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का स्थानांतरण भोपाल कर दिया गया है जहा पर वे सहायक पुलिस महानिरीक्षक का पद संभालेंगे। रतलाम एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की जगह पर बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोधा रतलाम के नए एसपी होंगे। अब तक रतलाम जिले में आये एसपी को अच्छा समय दिया गया। एसपी बहुगुणा ने भी आते हो अपराधीयो पर नकेल कसना शुरू की थी और नशे के अवैध व्यापार पर लगातार कार्यवाही की जा रही थी ऐसे में अचानक उनका स्तान्तरण चौका देने वाला रहा और उनके स्तान्तरण को लेकर चर्चाएं है कि इसके पीछे कही न कही कोई राजनीतिक कारण रहे है।