Contact Info
HeadLines
राठौड़ बस व मोटरसाइकिल की भिड़ंत पति-पत्नी सहित बेटा घायल
26, Dec 2022
8 months ago

माही की गूंज, जोबट।
समरथ पिता अभेसींग (22), अनिता पति अभेसींग (37) व अभेसींग पिता थावरिया (40) निवासी घोंघसिया (जोबट) जोबट से अपने घर घोंघसिया जा रहे थे। इसी बीच मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने के कारण भागड़ीकलम मे झाबुआ तरफ से आ रही राठौड़ बस में से टक्कर हो गई। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट लाया गया।